पत्रकारों के लिए जेसीआई का बड़ा कदम, पीएम मोदी से की यह बड़ी मांग
जब देश डिजिटल इंडिया बन रहा है, तो डिजिटल मीडिया की उपेक्षा क्यों
बरेली: जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-पेपर, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया चैनल सहित अन्य डिजिटल मीडिया को मान्यता देने की मांग से संबंधित एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा है। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि जब केंद्र सरकार देश को डिजिटल इंडिया के रूप में बदलने की तैयारी कर रही है, तो ऐसी स्थिति में डिजिटल मीडिया के साथ उपेक्षा पूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा है।
इस पत्र में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के समक्ष मौजूद समस्याओं का उल्लेख भी किया गया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज पूरा देश डिजिटल इंडिया के रूप में बदल रहा है। देश में होने वाले हर कार्य को पेपर-लेस करने के लिए सरकार जोर डाल रही है।
उन्होंने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण लघु तथा मध्यम समाचार-पत्रों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो चुकी है और उन्होंने भी आज ई-पेपर, वेब पोर्टल तथा सोशल मीडिया चैनलों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ई-पेपर, वेब पोर्टल तथा सोशल मीडिया चैनलों को पाठकों ने भी बहुत पसंद किया है। जो समाचार पत्र प्रकाशित होने के बावजूद दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाते थे, वहीं ई-पेपर, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया चैनल आसानी से पाठकों तक पहुंचने लगे हैं।
अनुराग सक्सेना ने कहा कि ई-पेपर, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया चैनल की सहायता से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी आसानी से मिलने लगी है। इसके प्रसार की व्यापक क्षमता को देखते हुए बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों ने भी डिजिटल ई-पेपर तथा वेब पोर्टल के साथ ही सोशल मीडिया के चैनलों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। परंतु आज भी ई-पेपर, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया चैनलों से जुड़े पत्रकारों को फर्जी होने का दंश झेलना पड़ रहा है।
बता दें कि विगत 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर एक ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एके राय, फतेहपुर से डॉ. आरसी श्रीवास्तव, पीलीभीत से नीरज राज सक्सेना, शाहजहांपुर से संजय जैन, लखनऊ से अजय शुक्ला, झारखंड के रांची से अशोक कुमार झा, राजस्थान के बाड़मेर से राजू चारण तथा मध्य प्रदेश से हरि शंकर पाराशर ने हिस्सा लिया था।
इस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की समस्याओं और ई-पेपर, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया चैनल सहित अन्य डिजिटल मीडिया के रजिस्ट्रेशन पर गहन विचार विमर्श किया गया। कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी पत्रकारों ने इस संबंध में उचित निर्णय लेने के लिए जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को अधिकृत किया था।
इस आलोक में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ई-पेपर, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया चैनल सहित अन्य डिजिटल मीडिया को मान्यता देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से पत्रकारिता के लिए नियमावली में संशोधन करने का आग्रह भी किया है।
उन्होंने कहा है कि पत्रकारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की जानी चाहिए। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मीडिया आयोग का गठन करने सहित पत्रकार संगठनों द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों की ओर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हम सभी पत्रकार तथा लघु एवं मध्यम समाचार पत्र समूह आपके डिजिटल इंडिया अभियान में आपके साथ हैं।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment