अंग्रेज भी हारे थे, मोदी भी हारेगा: राजेश ठाकुर
कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने पूरे दिन दिया धरना
रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी घेराव कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस मुख्यालय, रांची में धरना आयोजित किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के घेराव-प्रदर्शन का कार्यक्रम था, लेकिन रांची में निषेधाज्ञा लागू रहने की वजह से कांग्रेस मुख्यालय में ही धरना आयोजित किया गया, ताकि कानून का उल्लंघन न हो क्योंकि हम कानून और संविधान का सम्मान करने वाले लोग हैं। राज्य के तमाम जिलों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर महामहिम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
राकेश सिन्हा ने बताया कि धरना कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी किए जाने के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है। पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है, इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कारवाई का विरोध करते हैं।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस बनाना मोदी सरकार की फितरत हो गई है। उन्होंने कहा कि जो केस ईडी ने स्वयं तथ्यहीन होने पर 2015 में ही बंद कर दिया और जिस पर आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, ऐसे में हमारी सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राजनीतिक दबाव डालने का यह कुटिल प्रयास है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार यह भूल गई कि यह वही परिवार है, जिसने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके। यह परिवार ऐसे झूठे केस और सम्मन से डरने वाला नहीं है। हम सब कांग्रेसजन मिलकर और डटकर इसका मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्षी नेताओं डराने-धमकाने का माहौल चला है। एक नई बुलडोजर संस्कृति चल गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को लोग निष्पक्षता से काम करने के लिए संविधान के शपथ तो लेते हैं, लेकिन पूरी तरह से पक्षपात कर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ झूठे केस में फंसाने का अभियान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से इतना डर गई है कि ईडी के समक्ष राहुल गांधी के साथ उनके वकील को भी अंदर जाने नहीं दिया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट की यह राय है कि पूछताछ में व्यक्ति के साथ दो वकील जा सकते है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के दबाव में दिल्ली के पुलिस ने असभ्य व्यवहार करते हुए वकीलों को अंदर जाने नहीं दिया। इससे यह पता चलता है कि मोदी सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करे और हमें आजीवन कारावास दे दे, पर अंग्रेज भी हारे थे और मोदी भी हारेगा।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। उन्होंने ईडी की नोटिस को नई कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ लड़ाई में न महात्मा गांधी डरे थे और न ही गोड्से के वंशजों से लड़ाई में गांधी के उत्तराधिकारी राहुल और सोनिया गांधी डरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों को तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है, तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान कांग्रेस की आवाज को अंग्रेज भी दबा नहीं पाए, तो फिर यह मोदी सरकार क्या है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं सहित देश के आवाम को परेशान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम कांग्रेस कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं है। कांग्रेस लड़ती रहेगी और डटी रहेगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक राजेश कच्छप, अनादि ब्रह्म, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ. राकेश किरण, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, संजय लाल पासवान, कुमार गौरव, संजय पांडेय, सुरेश बैठा, शशि भूषण राय, सुरेन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, नेली नाथन, केदार पासवान, गजेंद्र सिंह, अभिलाष साहु, विकास सिंह, उषा पासवान, जितेन्द्र त्रिवेदी, कृष्णा सहाय, अनिल नायक, छोटू सिंह, सलीम खान, सुरेश साहु, मनोहर महतो, वशिष्ट लाल पासवान, अजय सिंह, सदन साहु, एनुल हक, राजेश चन्द्र राहू, परवेज आलम, संगीता टोप्पो, पुर्णिमा सिंह, अनिता, सरजू देवी, मेरी तिकी, रीता चौधरी, सुनीता सिंह, अरूण मिश्रा, मो. गुलाम सरवर, सीमा साहु, सुरेन राम, सलीम खान, योगेन्द्र सिंह बेनी, शहनाज खातून, अजय कुमार, अख्तर अली, दिनेश लाल सिन्हा, निशा भगत, राजू राम, दामोदर बाल्मिकी, शहीद अहमद, सोनी नायक, राजीव चौधरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment