जीएसटी परिषद के फैसले के कारण कई खाद्य वस्तुएं महंगी, जनता त्रस्त
युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र पर लगाए बड़े आरोप
रांची: जीएसटी परिषद के फैसले के बाद कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं। देश भर में बीते सोमवार से नई दरें लागू हो गई हैं। ऐसे में कई खाद्य सामान महंगे हो चुके हैं। आटा, दही, पनीर जैसे सामान पर पांच प्रतिशत जीएसटी देकर ग्राहक इसकी खरीदारी करेंगे। ऐसे में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई से आम लोगों को भूखा मार देने की भीष्म प्रतिज्ञा ली है। विशु विशाल यादव ने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद से बदहाल अर्थव्यवस्था, बेतहाशा महंगाई और रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी एवं नौकरी के विकल्पों के अभाव से पहले से ही जनता जूझ रहे थे कि अब सरकार ने आजादी के बाद अति आवश्यक खाद्य पदार्थों गेंहू, अनाज, चावल, आटा, एवं किताब, कफन, इलाज इत्यादि पर भी जीएसटी लगाकर गरीबी में आटा गीला करने जैसा क्रूर काम किया है।
आजाद भारत में पहली बार अनाज और कफन पर टैक्स लगाया गया है, जिसका सबसे अधिक खामियाजा निम्न और मध्यम वर्ग को उठाना पड़ेगा। इस टैक्स के कारण दूध-दही, घी, आटा, चावल, स्टेशनरी इत्यादि के भाव 10-15% बढ़ गए हैं। इससे लोगों की पढ़ाई लिखाई और खान-पान व पोषण अर्थात् लोगों के भविष्य और वर्तमान पर सीधा सीधा असर पड़ रहा है।
हर बीतते महीने के साथ देश में डेढ़-दो करोड़ बेरोजगारों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। यानी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और बिना सोचे समझे अचानक लिए गए अतार्किक फैसलों एवं गलत जनविरोधी नीतियों के कारण एक ओर आय के विकल्प लगातार खत्म हो रहे हैं, वहीं बढ़ती महँगाई और नित नए थोपे जा रहे टैक्सों के कारण बचत और जीवनयापन करना असंभव सा हो गया है।
सरकार दाम बढ़ाकर, राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, निजीकरण कर, नौकरी छिनकर, लोगों की पेट पर लात मारकर कमाई करना बिल्कुल बंद करे। आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान का जीना मुहाल हो गया है। छोटे व मंझोले किसान व व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। सरकारी नौकरियाँ खत्म की जा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को आम नागरिकों की पहुँच से बाहर कर दिया गया है।
पूंजीपति मित्रों के 11 लाख करोड़ की राशि तक के टैक्स और लोन माफ करने वाली जनविरोधी केंद्र सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया है जो देश के लिए बहुत खतरनाक है।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment